हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा
उत्तराखंड के चमोली जपद में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल किए. कपाट खुलने से पहले हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई. मंदिर को जिला प्रशासन ने 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
कपाट खुलते ही सबसे पहले बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया. इसके साथ ही दक्षिण द्वार से कुबेर जी की डोली भी मंदिर परिसर में पहुंची. उधर दूसरी तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी कपाट खुलने का इन्तजार कर रहे थे. जैसे ही कपाट खुला श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन को उमड़ पड़ा.
इस वर्ष भी भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से भगवान की पहली पूजा और आरती हुई. बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने बताया कि देश की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए प्रतिवर्ष बद्री नारायण की प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री के नाम से की जाती है.