गांव गुगोढ में रामकिशन, वीर कुमार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र युवा नेता निशांत यादव ने शॉट लगाकर गेंद को बाउंडी पार पहुंचाकर किया। गांव गुगोढ पहुंचने पर मुख्य अतिथि निशांत यादव का आयोजन समिति के सदस्य व क्लब पदाधिकारियों मंजीत, देवेंद्र, प्रशांत, मुकेश, विजय समेत अनेक ग्रामीणों फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। युवा नेता निशांत यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार भी खेलों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इस मौके पर उनके साथ योगेश वर्मा व जसवंत कालूवास समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।