मकर संक्रांति पर रक्तदान शिविर के साथ चलाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- स्वच्छता अभियान
गांव रामनगर- कपूरी में मकर संक्रांति के अवसर पर गांव के मौजूद ग्रामीणों एवं समाजसेवियों ने मिलकर अनूठी पहल शुरू की। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर लगाया गया। उसके बाद गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। तीनों ही पहल बेहतर सामाजिक पहल और बेहतर बदलाव की दिशा में बड़ा कदम है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सतपाल यादव पुत्र घनश्याम यादव एवं शिवकरण पुत्र लक्ष्मण ने बताया कि इन तीनों अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि गांवों में खासकर युवाओं में पारिवारिक- सामाजिक और राष्ट्रीय जनभावनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। हमारा मूल उद्देश्य शिक्षा की अलख जगाना, नारी का सम्मान और विपदा के समय एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहने के संस्कारों को मजबूत करना है। गांव में हुए इन आयोजनों में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर विशेष तौर से बीडीपीओ सुभाषचंद दादरी, चिडिया पुलिस चौकी के इंचार्ज बीरेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ के साथ पहुंचे। अभियान में धन सिंह, जगमाल, दलीप मास्टर, गुलाब सिंह, रामसिंह पूर्व पंच, उदयभान सिंह उर्फ थावर सिंह, जयभगवान, शिवकरण पुत्र लक्ष्मण, रामकरण, रामेश्वर, अमीलाल, कटार सिंह, रामगोपाल भगत जी, बलबीर नंबरदार, वीरभान उर्फ पप्पू, श्रीराम, हरबीर, नरेश, रविंद्र उर्फ बाबू समेत अनेक ग्रामीणों एवं समाजसेवियों की विशेष भूमिका रही।