रेवाड़ी नगर परिषद चेयरमैन की आजाद उमीदवार उपमा यादव एवं उनके पति सतीश यादव पूर्व जिला प्रमुख ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। शहर के नाई वाली सब्जी मंडी, कुतुबपुर, गुलाबी बाग,रामसिंह पूरा, इंदिरा कॉलोनी ,नई आबादी, शक्ति नगर, अर्जुन नगर, मधु विहार में जन सभाएं रखी व लोगो को हाथ घड़ी के निशान पर वोट डालने की अपील की। इस दौरान सतीश यादव ने कहा कि ये चुनाव एक जंग है। भय और भ्रष्टाचार के खिलाफ शहर में फैली अव्यवस्था के खिलाफ। सतीश यादव ने लोगो को कार्यक्रम के दौरान घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से समझाया व विश्वास दिलाया कि अगर जनता ने जीता कर कमेटी पहुंचाया तो यकीनन तोर पर लोगो को एक नया शहर तैयार करके देंगे।शहर चलता व दौड़ता नजर आने लगेगा। छोटी छोटी समस्या जिनके लिए लोगो को लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑनलाइन प्रणाली चालू करके लोगो को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। शहर में घूम रहे आवारा व निसहाय पशुओं- गोवंश को सही जगह पर पहुंचाया जाएगा। पूर्व विधायक रणधीरसिंह कापड़ीवास के मार्गदर्शन में उपमा यादव निरंतर तोर पर जन हित मे कार्य करेंगी। पूर्व विधायक का एक लंबा राजनैतिक सफर रहा है जिसके चलते उन्हें बखूबी मालूम है कि सरल व सहेजता से कैसे शहर का विकास होगा। चेयरपर्सन प्रत्याशी उपमा यादव ने डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत विभिन विभिन गलियों व मोहल्लों में जाकर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया व घर घर हाथ घड़ी के लिए वोट डालने की अपील जनता से की