महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय की मांग को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को 30वें दिन भी जारी। इस बीच जनता का धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का सिलसिला भी बादस्तूर बना रहा। बार एसोसिएशन ने अचानक अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए सांकेतिक रूप से लघुसचिवालय के सामने नारनौल–दादरी स्टेट हाइवे पर जाम लगा कर रोष व्यक्त किया। महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए उन्हें 30 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा हमारी मांग मानना तो दूर उन्होने कभी धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों की सुध लेने का भी प्रयास नहीं किया। सरकार व प्रशासन के इस उपेक्षापूर्ण रवैये से आहत होकर वकीलों ने आज अचानक अपनी रणनीति मे बदलाव करके विरोध का नया तरीका अपनाया। सभी वकीलों ने कोर्ट परिसर के सामने मुख्य सड़क पर पहुंच कर नारे बाजी की। जिससे यातायात बाधित हो गया। बार एसोसिएशन के प्रधान अजित यादव ने कहा कि हमारा संघर्ष जिला मुख्यालय स्थापित होने तक जारी रहेगा। धरना स्थल पर लावन निवासी सोमवीर ने कविता के माध्यम से सरकार से महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थपित करवाने कि मांग कि। धरना स्थल पर समर्थन देने के लिए सेवानिवृत वन अधिकारी धर्मवीर यादव झुक, पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी वेदपाल यादव, राव रंगराव, बाबू लाल महायच आदि भी पहुंचे।