जिस यात्री को जाना था पटना, Indigo एयरलाइंस ने पहुंचाया उदयपुर

जिस यात्री को फ्लाइट से पटना जाना था, वह इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) से उदयपुर पहुंच गया. इस घटना के संबंध में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए है. यह घटना दिल्‍ली एयरपोर्ट की बताई गई है. जानकारी के मुताबिक अफसर हुसैन नाम के यात्री को दिल्‍ली एयरपोर्ट से पटना जाने के लिए फ्लाइट में सवार होना था और वह इंडिगो एयरलाइंस के उस विमान में चढ़ गया जो उदयपुर जा रहा था. उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अफसर हुसैन ने अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद हड़कंप मचा और एयरलाइंस ने उसी दिन उन्‍हें दिल्‍ली वापस लाई और 31 जनवरी को उसे पटना भेजा गया.

DGCA के अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जानकारी मिलने और गड़बड़ी पता चलने के बाद कार्रवाई होगी और इसमें एयरलाइन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी कि आखिर कोई यात्री गलत फ्लाइट में कैसे चढ़ गया ? अफसर हुसैन को दिल्ली से उड़ान संख्या 6E-214 में सवार होना था, लेकिन गलती से 6E-319 में सवार हो गए, जो उदयपुर के लिए उड़ान भर रही थी. हालांकि अधिकारी का कहना है कि यात्री सीधे फ्लाइट में सवार नहीं हो जाता. पहले सुरक्षा जांच( पहचान प्रमाण पत्र और टिकट जांच आदि के स्‍क्रीनिंग प्‍वांइट से गुजर कर वह बोर्डिंग तक पहुंचता है. यहां बोर्डिंग पास की जांच होती है. यहां जांच हो जाती है कि यात्री सही फ्लाइट में ही बोर्ड हो रहा है. यह बोर्डिंग पास दो बार जांचा जाता है. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा हम यह जांच कर रहे हैं कि आखिर कहां चूक हुई है? बोर्डिंग पास की स्‍कैनिंग क्‍यों नहीं हो पाई?

इंडिगो ने कहा- हम घटना की पूरी तरह जांच कर रहे
इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि यात्री के उदयपुर पहुंच जाने की घटना पर हम खेद प्रकट करते हैं. यह घटना 6E319 दिल्ली-उदयपुर उड़ान में एक यात्री के साथ हुई थी. इस संबंध में हम पूरी तरह जांच कर रहे हैं और इस बारे में संबंधित अधिकारी से चर्चा कर रहे हैं. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में इसी तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 13 जनवरी को एक अन्‍य यात्री जिसके पास एयरलाइन का टिकट और इंदौर जाने वाली फ्लाइट का बोर्डिंग पास था, वह गलत फ्लाइट में सवार हो गया था और वह नागपुर पहुंच गया था.

One thought on “जिस यात्री को जाना था पटना, Indigo एयरलाइंस ने पहुंचाया उदयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *