रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
शहर के विवादित टेकचंद क्लब पर गलत इरादों से कब्जा करने के प्रयासों पर सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी चला दी। तीन दिन पहले इस स्थान पर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद यह कार्रवाई हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता केशव चौधरी ने इस पर कब्जा करने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। सोमवार की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन अब शहर में अवैध कब्जों को एक के बाद एक निपटाने में लग गया है। इससे पहले शहर के मॉडल टाउन स्थित शिशुशाला स्कूल को भी धोखे से बचने की साजिश को डीसी के दिशा निर्देश पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की जांच टीम ने नाकाम कर ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था।