बेचने का बना रहे मन, पर ये है उनकी शर्त
एलन मस्क को ट्विटर की सत्ता संभाले सालभर भी पूरे नहीं हुए और अब वो कंपनी को बेचने का मन बना रहे हैं. उनके लिए ट्विटर को संभालना एक भारी सिरदर्दी बन गया है और अब वो इसे बेचने का मन बना रहे हैं. एलन मस्क ने BBC को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनको ट्विटर चलाने में खास मज़ा नहीं आ रहा है. जब एलन मस्क से पूछा गया कि क्या ट्विटर को खरीदने के फैसले पर वो अफसोस करते हैं, तो वो ट्विटर खरीदने के अपने फैसले को सही बताते हैं. हालांकि, वो कहते हैं कि ट्विटर के साथ पेन लेवल काफी हाई है. वो कहते हैं कि ट्विटर में अब तक उनका सफर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा. हालांकि, इसमें उन्हें खास मज़ा नहीं आ रहा है. वो कहते हैं कि बीते कुछ महीनों में हालात काफी तनावपूर्ण रहे. एलन मस्क ने कहा कि अगर उनको कोई सही खरीदार मिलेगा तो वो ट्विटर को बेचने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी करीब 35 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका कहना है कि कोई उनको उतने ही पैसे देकर ट्विटर खरीदना चाहेगा तो भी वो ट्विटर को नहीं बेचेंगे. उनका कहना है कि पैसे उनके लिए मायने नहीं रखते हैं. मस्क का कहना है कि वो ट्विटर को बेचते वक्त इस बात का ध्यान रखेंगे कि खरीदार के लिए सच मायने रखता हो, न कि ये कि वो कितने पैसे दे सकता है. एलन मस्क का कहना है कि जब उन्होंने ट्विटर को खरीदा तब ट्विटर एक नॉन प्रॉफिट संस्था की तरह काम कर रहा था. उसके पास ज्यादा समय नहीं बचा था. उन्होंने कहा कि उनके टेक ओवर से पहले कंपनी की जो सालाना रिपोर्ट आई थी, उसके मुताबिक कंपनी ने सालभर में पांच बिलियन डॉलर कमाए थे, लेकिन कंपनी के खर्चे 5.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गए थे. मस्क ने बताया कि 2012 से अब तक कंपनी केवल दो साल ही प्रॉफिट में रही है. मस्क के मुताबिक, उनके टेक ओवर के बाद कंपनी ब्रेक इवेन में जा रही है. बबीते कुछ महीनों में ट्विटर ने अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी का वर्क फोर्स 8000 से घटकर 1500 रह गया है. इसके साथ ही कंपनी ने ट्विटर ब्लू प्लान शुरू किया है, ट्विटर के प्रिमियम फीचर्स और ब्लू टिक के लिए लोगों को ये प्लान खरीदना ज़रूरी है. इससे भी ट्विटर की अर्निंग्स थोड़ी बढ़ी हैं. एलन मस्क ने जनवरी, 2022 में ट्विटर के शेयर्स खरीदने शुरू किए थे. अप्रैल, 2022 आते-आते वो कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए. अप्रैल में ही उन्होंने ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की, हालांकि बीच में एक बार उन्होंने खरीदने से इनकार भी कर दिया. आखिर में अक्टूबर, 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर टेकओवर कर लिया था.