डीसी यशेन्द्र सिंह ने शुक्रवार बावल स्थित अग्रवाल ऑक्सीजन रिफिल सैंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव और एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीएमओ डा. सुशील माही सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसी यशेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि जैसे ही ऑक्सीजन का टैंकर हमारे यहां पहुंचता है उसी समय बिना समय गंवाए रिफिल का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई निरंतर बनी रहे तथा जरूरत के हिसाब से कोविड मरीजों को इलाज कर रहे अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में बचाव के लिए सैंपलिंग वैक्सीनेशन करने के साथ ही संक्रमित मरीजों की उचित देखभाल पर जिला प्रशासन का पूरा फोक्स है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से बचाव की दिशा में लोग पूरे धैर्य के साथ होम आइसोलेशन का पूरा करते हुए उचित दूरी बना रहे हैं।