उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने डाक्टरों से कहा है कि नॉर्मस के हिसाब से ऑक्सीजन का प्रयोग करें। यशेन्द्र सिंह आज जिला सचिवालय में डाक्टरों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की लीकेज है तो वे उसे तुरंत ठीक करवाएं तथा जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड रखें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन के सिलेंडर दिए जा रहे हैं।बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, सीएमओ डा. सुशील माही सहित प्राईवेट अस्पतालों के डाक्टर्स व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।