कोसली के डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की 130 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओमप्रकाश डाबला ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ओर कहा भारतीय संविधान के जनक बी आर अंबेडकर का महान व्यक्तित्व लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. बाबा साहेब अंबेडकर समाजसेवी, दार्शनिक, विद्वान थे जिन्होंने वंचित और मजदूरों के अधिकारों को लेकर आवाज उठाई। डाबला ने कहा हमे बाबा साहेब के सामाजिक राजनीतिक व शिक्षा व धार्मिक विचारों को पढ़ना चाहिए और जब किसी भी महान व्यक्ति की जयंती मनाई जाती है तो हमे उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होना चाहिए बाबा साहेब द्वारा दलितों,महिलाओ,किसानों के लिए किया गया सघर्ष पूरे विश्व के लिए प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर रतनकुमार एडवोकेट, फ़कीर चंद,मातूराम,अक्षय कुमार डाबला,राजसिंह मोरवाल,रोहतास,हरनारायण,रामौतार, बीरभान,सहित अनेक लोग उपस्थित थे
That s 4 diagnoses in a 5yr period, if you lost count priligy walmart Long term follow up of RCTs of screening