ढाणी राधा में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह आज से

गांव ढाणी राधा में आगामी 7 जनवरी से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी पवन यादव लीलू ने बताया कि बाबा राजेशनाथ महंत लालनाथ जी के सानिध्य में कथावाचक हंसराज परदेशी महाराज वृंदावनधाम वाले कथा का श्रवण कराएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को प्रात: के समय शिव मंदिर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी कथा का समय प्रात: 11 से 3 बजे तक रहेगा। पवन यादव लीलू ने बताया कि ये धार्मिक कार्यक्रम बांके बिहारी के आशीर्वाद से करवाया जा रहा है।