गांव ढाणी राधा में आगामी 7 जनवरी से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी पवन यादव लीलू ने बताया कि बाबा राजेशनाथ व महंत लालनाथ जी के सानिध्य में कथावाचक हंसराज परदेशी महाराज वृंदावनधाम वाले कथा का श्रवण कराएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को प्रात: के समय शिव मंदिर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी व कथा का समय प्रात: 11 से 3 बजे तक रहेगा। पवन यादव लीलू ने बताया कि ये धार्मिक कार्यक्रम बांके बिहारी के आशीर्वाद से करवाया जा रहा है।