तीन महीने में पूरी दिल्ली को लगा सकते हैं टीका, ढिलाई बहुत हुई, अब सख्ती जरूरी : केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य सचिव और अन्य व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली में वैक्सिनेशन को अब युद्ध स्तर पर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए ढिलाई की नहीं, सख्ती करने की जरूरत है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 1000 केंद्र बनाए जाएंगे। वैक्सीन सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक लगेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को टीका लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि तीन महीने में पूरी दिल्ली को टीका लगाने का प्लान तैयार बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन में दिल्ली में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा।

जानकारी के अनुसार, देश और दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है और दिन-प्रतिदिन संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली में 70 दिन बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के 500 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.45 लाख के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 0.66 फीसदी पर आ गई।

सत्येंद्र जैन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

राजधानी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में उछाल के बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सतर्क रहने और सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और शहर में महामारी की स्थिति को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थिति अन्य शहरों के मुकाबले काफी नियंत्रण में है। लोगों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित करने को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जैन ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण दर 19.32 प्रतिशत है, पंजाब में यह 5.96 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में यह 4.89 प्रतिशत है, केरल में 3.49 प्रतिशत, हरियाणा में 2.88 प्रतिशत और गुजरात में संक्रमण दर 1.92 प्रतिशत है, जबकि दिल्ली में यह महज 0.66 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मास्क पहनना जारी रखें और सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करें और कोई लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *