दिल्ली और श्रीनगर में 6 एनजीओ के 9 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं कागजात

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली और श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एजेंसी 6 एनजीओ और ट्रस्टों जैसे फलाह-ए-आम ट्रस्ट, चैरिटी एलायंस, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, जेके यतेम फाउंडेशन, साल्वेशन मूवमेंट और जे एंड वॉयस ऑफ विक्टिम्स  के 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

एनआईए इन जगहों पर एनजीओ से जुड़े कागजातों को खंगाल रही है। एनजीओ एथ्राउट के कार्यालयों पर भी छापा मारा गया और इसकी फंड जुटाने की गतिविधियों की जांच का मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इन एनजीओ के खिलाफ हवाला रैकेट, धन की हेराफेरी और आतंकी फंडिंग के कुछ आरोप हैं।

इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने छापे की निंदा की है। उन्होंने कहा, “एनआईए ने श्रीनगर में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और ग्रेटर कश्मीर कार्यालय पर छापे मारे, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असंतोष पर भारत सरकार के शातिर कार्रवाई का एक और उदाहरण है। अफसोस की बात है कि एनआईए उन लोगों को डराने और डराने के लिए बीजेपी की पालतू एजेंसी बन गई है, जो लाइन में लगने से इनकार करते हैं। ”