दिल्ली में कोरोना वायरस के 1600 से ज्यादा नए केस, 30 फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,634 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 29.68 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,23,227 हो गई और तीन मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26,563 हो गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,396 मामले सामने आये थे और संक्रमण की दर 31.9 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत थी. वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये और संक्रमण से मौत के दो मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 1,152 नये मामले सामने आये थे और चार लोगों की मौत हो गई थी. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,55,189 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,477 हो गई. राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में 539 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 80,00,665 हो गई. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.11 प्रतिशत है.
देश में आए 10 हजार से ज्यादा केस
वहीं भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 23 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,114 पर पहुंच गई.
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,18,115 हो गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है.
मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,29,459 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: