पंचायत समिति की दुकानें बचाने की जद्दोजहद
पंचायत समिति कनीना की भूमि पर बनी 154 दुकानों के टूटने के अंदेशे से दुकानदारों की और से दिया जाने वाला धरना गुरुवार को गयारहवें दिन भी जारी रहा। उनकी ओर से सभी दुकानें बंद करके धरना दिया जा रहा है। जिनके समर्थन में अन्य गावों के मोजिजान आने लगे हैं। जिन्होंने दुकानदारों की समस्या को जायज बताते हुये दुकानें बचाने की मांग की है। लघु सचिवालय व उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन निर्माण प्रारंभ होने से पूर्व दुकानदारों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर शुरू किये गये इस धरने को लेकर अधिकारी दुविधा में हैं। एसडीएम कार्यालय के सामने दिये जा रहे धरने को लेकर नपा प्रशासन की ओर से उन्हें दूसरी जगह पर कांॅपलेक्स तैयार कर दुकानें अलाट करने का आश्वासन दिया जा चुका है जिस पर दुकानदार मंथन कर रहे हैं। दुकानदारों का मानना है कि लघु सचिवालय व न्यायालय भवन बनाने पर उनकी दुकानों को तोड़ा जायेगा। दुकानदार दुकानें बचाने की गुहार लगा रहे हैं। इस मौके पर महेश बोहरा, रामौतार, बजरंग लाल, अलकेश, योगेश कुमार, बहादुर सिंह, नवीन कुमार, पवन शर्मा, वेदप्रकाश,अजीत सिंह, भीम सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, अमन कुमार, सुरेश कुमार,औमप्रकाश,यशपाल, रूपशर्मा, दिनेश कुमार, नारायण सिंह, अशोक कुमार, प्रभु दयाल, संतलाल, चंचल कुमार, मुकेश कुमार, शेरसंह, हंसराज, दर्शन कुमार,विजय कुमार, बाबुलाल सहित अन्य दुकानदार हाजिर थे।