उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने एसडीएम रेवाड़ी व नगर पालिका सचिव को निर्देश दिए हैं कि धारूहेड़ा में भिवाड़ी से आ रहे दूषित पानी को बंद करवाएं ताकि आमजन को परेशानी न हो। डीसी यशेन्द्र सिंह जिला सचिवालय सभागार में नगर परिषद व नगर पालिका के सचिवों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि दूषित पानी के कारण सडक़ें क्षतिग्रस्त हो रही हैं तथा इससे भूजल भी दूषित हो रहा है। डीसी ने साफ का कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, लोगों की सुविधा के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे फिर से धारूहेड़ा का निरीक्षण करेंगे।
बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह, बावल नपा के सचिव समयपाल, धारूहेड़ा नपा के सचिव अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
walmart priligy These women were dropped from all further consideration in the study