राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगली गोधा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आराम नगर रेवाड़ी के छात्रों ने भाग लिया। अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सरोज बाला ने की ।मिलन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के परिणामों में क्विज में रा. व. मा. वि. नंगली गोधा की प्रथम व हिन्दू स्कूल की टीम ने द्वितीय, मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में हिन्दू स्कूल की छात्रा अन्नु ने प्रथम, नंगली गोधा स्कूल की छात्रा तमन्ना ने द्वितीय व हिन्दू स्कूल की छात्रा प्रीति ने तृतीय, सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नंगली गोधा स्कूल के छात्र प्रदीप ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय व हिन्दू स्कूल के जयवर्धन ने तृतीय वहीं नींबू चम्मच दौड़ में नंगली गोधा स्कूल की छात्रा पायल, ईशा व मुस्कान क्रमशः प्रथम. द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। रस्सा कसी में हिन्दू स्कूल आराम ने बाजी मारी। कार्यक्रम में नंगली गोधा की छात्रा पारस के गायन ने खूब वाहवाही बटोरी। प्राचार्या ने छात्रों को दृढ इच्छा शक्ति रखते हुए नेक रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।