1 फरवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में 24 फरवरी 2021 को कक्षा में नौवीं में प्रवेश हेतु होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना ललित कालडा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपना प्रवेश पत्र www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर नंबर को यूजर आईडी की जगह लिखना होगा तथा बच्चें की जन्मतिथि पासवर्ड होगी फिर परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। नौवी कक्षा में प्रवेश हेतु दो परिक्षाएं आयोजित की जाएगी जिसमें पहला परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना है, तथा दूसरा परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बाल रेवाडी है। परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से लेकर दोपहर साढे 12 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी दिशा निदेर्शो को पढ कर उसकी पालना करना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 9 बजे तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी की अवस्था में आप जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना के कार्यालय में कार्य दिवस के दिन प्रात: सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दूरभाष 01284-262230 पर सम्पर्क कर सकते है।