निकासी के गंदे पानी से टूटा कनीना-नारनौल रोड़ दे रहा हादसों को आमंत्रण

नांगल मोहनपुर, सुंदरह, झिगावन व बेवल के समीप हुई सडक़ की दुर्गति


KNA 17

कनीना-नारनौल मार्ग सडक़ के नजदीक लगने वाले गावों के समीप निकासी के पानी से जगह-जगह से खंडित हो चुका है जो हादसों को दावत दे रहा है। मोहनपुर नांगल से लेकर फैजाबाद तक सड़क़ मार्ग का बीच-बीच में  बुरा हाल होने से आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से खराब सडक़ का पैचवर्क भी नहीं करवाया जा रहा है। जिससे स्थिति ओर अधिक खराब होती जा रही है। नांगल मोहनपुर के समीप सडक़ दो जगह से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है जिसमें बरसात के बाद निकासी का पानी जमा होने से ओर अधिक खराब हो गया है जहां से वाहन बहुत धीमी गति से निकल पा रहे हैं। इसी प्रकार सुंदरह में नहर के समीप, झिगावन, बेवल, सिहमा व उससे आगे सडक़ ही गड्ढोंं से सटी हुई है। बेवल में निकासी का पानी बीच सडक़ पर आने से खैराना मोड़ के समीप गहरे गड्ढों में बदल गई है। नांगल गांव के समीप भी पिछले लंबे समय से निकासी का पानी सडक़ पर आ रहा है। जिससे सडक़ में गहरे गड्ढे बन गये हैं जो सडक़ हादसों को जन्म दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आंखे मूंदे बैठे हैं। उनकी ओर से निकासी का पानी सडक़ पर आने वाली पंचायतों के नोटिस नहीं दिये गये हैं तथा ना ही टूटी सडक़ को दुरूस्त करने का प्रयास किया है। जिससे आमजन परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *