बल्लभगढ़– फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के अपराधियों को जल्द कठोर दंड दिए जाने को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच की स्थानीय इकाई ने शहर में ‘साइलेंट कैंडल मार्च‘ निकाला । शहर के मॉडल टाउन स्थित शिव चौक से ऐतिहासिक महाराणा प्रताप चौक तक निकाले गए उक्त कैंडल मार्च में महिलाओं , पुरुषों तथा युवाओं ने भाग लिया । लोगों के चेहरों से निकिता हत्याकांड सहित महिलाओं पर अत्याचारों के खिलाफ रोषपूर्ण जोरदार गुस्सा साफ झलक रहा था । सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं पर अत्याचार के लिए कोई स्थान नहीं है ।
संगठन सचिव एवं महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी योगिता एडवोकेट ने कहा कि समाज में बढ़ती घटनाओं से महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा का खतरा गंभीर होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी मेहनत के बलबूते जहां अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं । निकाले गए कैंडल मार्च में भीमसेन मखीजा , पतराम तंवर , अमीर सिंह यादव , राजरूप बेनिवाल ,अवतार सिंह यादव , हर्ष कुमार , रतन कुमार मेहता , ज्योत्सना देवी , रवीना देवी , सुनीता शर्मा , सुवर्णा राय , ज्योति कुमारी , राजबाला, स्वाति कुमारी , रविंद्र कुमार , बलराज सिंह , मुकेश जांगड़ा , दयाराम आर्य , रामनिवास बेनीवाल , ओपी यादव, नरेंद्र जोशी ,लक्ष्मण सिंह , देवेश कुमार , भागीरथ सिंह, संजय कुमार , राजकुमार , होशियार सिंह , मनोज कौशिक, कौशल यादव आदि ने भाग लिया ।