हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय प्रधान जवाहर लाल दूहन रेवाड़ी जिला प्रधान रामपाल यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मंगलवार उनके आवास पर निजी विद्यालयों की स्कूल खोलने व स्कूल वाहनों से जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। साथ ही अपनी समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया I कोरोना काल में निजी विद्यालयों को किस तरह वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है वह किस तरह से निजी विद्यालय शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार को फिर से पटरी पर लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन सब तथ्यों पर खुलकर कंवर पाल जी से गहन चर्चा हुई I शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों की तरफ से रखी गई सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी सभी बातों को मानने का आश्वासन दिया और आश्वस्त किया कि गणतंत्र दिवस से पहले ही पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को भी खोल दिया जाएगा। जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों को पहले ही खोल दिया गया है।शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों की तरफ से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेस व नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कराए जा रहे शिक्षण कार्य की खुलकर तारीफ की व स्कूलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने खुले मन से निजी विद्यालयों के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को सराहा। जिला प्रधान रामपाल यादव ने विद्यालय के वाहनों से जुड़े विभिन्न समस्याओं को भी शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा I जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए तुरंत प्रभाव से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से टेलीफोन पर बात की और शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों की हिमाकत करते हुए मूलचंद से तुरंत समाधान करने का आश्वासन मांगा। इसके लिए उन्होंने एक लिखित प्रस्ताव पत्र जारी किया I निजी विद्यालयों ने मंत्री गण के द्वारा किए गए प्रयासों की खुलकर सराहना की। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष जवाहर लाल दूहन व जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि निजी विद्यालय सरकार की नीतियों का सही ढंग से पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को ईमानदारी से करते रहेंगे। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के महा सचिव वेदप्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ से जगदेव यादव, प्रमोद शास्त्री, जगदीश गुप्ता गुरुग्राम से धर्मबीर सिंह, अनिल शर्मा, मनीष शर्मा व राकेश सिंह, झज्जर से चौधरी रणबीर सिंह, सोमबीर कोडान , पानीपत से सोमबीर सैनी सोनीपत से राजेंदर सिंह, हिसार से राजपाल सिंह सिन्धु, बिरेंदर सिंह व रेवाड़ी से श्री भगवान यादव, अजय यादव, संदीप यादव, जाटूसना से मनजीत सिंह, बावल से चौधरी गजराज महलावत, खोल से सत्यपाल दहिया, नरेंद्र यादव व शत्रुघ्न उपस्थित थे I सभी ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया I