भालखी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोल मॉडल एक्टिविटी का हुआ आयोजन
खंड खोल के गोंव भालखी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बलवाल सिंह की अध्यक्षता में रोल मॉडल एक्टिविटी का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में ब्लॉक प्रधान श्रीमती अर्चना यादव एएनएम फ्लोरेंस व आंगनवाड़ी वर्कर सुशीला उपस्थित रहीं। मुख्यातिथि ने छात्राओं के साथ संवाद करते उनका उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम के द्वारा हर उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है। एएनएम फ्लोरेंस ने कोविड-19 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करने हेतू छात्राओं को शपथ दिलाई गई। विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क मास्क वितरित किए गए। मंच संचालन करते हुए अंग्रेजी प्रवक्ता मुकेश कुमार ने सभी बालिकाओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती कांता, कविता सैनी, रीना यादव, एबीआरसी रेखा, शर्मिला, संतोष व नीतू यादव उपस्थित रहीं।