पंजाबी समाज रेवाड़ी के सौजन्य से कोरोना टीकाकरण कैंप कल

पंजाबी समाज (रजि.) के सोजन्य से सरकार द्वारा संचालित शहर के निर्माणाधीन पंजाबी भवन में 18 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 45 वर्ष या इससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है। पंजाबी समाज के प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को वहन हेतु इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए 9991476004/9953464264 पर अपना प्री पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने सभी बिरादरी के लोगों से इस कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। कैंप संचालन के लिए पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर नप के उपप्रधान श्यामसुंदर चुग, अनिल अरोड़ा, नरेंद्र बतरा, नरेश कालरा, चंद्रशेखर अरोड़ा, रवि ठकराल, पीयूष अरोड़ा, डा. नवीन अदलखा, रमेश अरोड़ा, मोहन लाल तनेजा, योगेंदर पिपलानी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *