भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रेवाड़ी भाजपा की नवनिर्वाचित चेयरमैन पूनम यादव ,पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता ,पार्षद पूनम सतीजा ,पार्षद निहाल सिंह, पार्षद एडवोकेट चंदन यादव पार्षद एडवोकेट कुसुमलता, पार्षद रेखा देवी, पार्षद राजेंद्र सिंघल की बैठक जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह गुरुग्राम में बुलाई । सभी नव निर्वाचित लोगों का पार्टी की तरफ से अभिनन्दन हुआ । सभी पार्षदों ने प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम में विशेष तौर से हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव विशेष तौर से उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पार्टी के एजेंडा, संकल्प पत्र व पार्टी की नीतियों के अनुसार काम करना चाहिए । रेवाड़ी की जनता ने जो भाजपा को जनादेश दिया है उनकी इच्छाओं व आकांक्षाओ पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है ।पार्टी व प्रदेश सरकार की तरफ से सभी को भरपूर सहयोग मिलेगा । कार्यक्रम में सतीश खोला,जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज ,पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सत्यदेव यादव ,पूर्व पार्षद एडवोकेट बलजीत यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सतीजा, सजन पहलवान, विवेक धींगडा शामिल रहे ।