रणघोष अपडेट. बावल
बावल की बाबा रतिराम गुर्जर धर्मशाला में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल तथा कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, रेवाड़ी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर का कार्यकर्ता और समर्थकों ने स्वागत किया। जसवंत सिंह ने सभी को चंदन तिलक लगा होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्यौहार है, बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का त्यौहार है। हम सभी को सारे भेदभाव को भूलकर होली का त्यौहार मनाना चाहिए। दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जहां होली, दीपावली, ईद और क्रिसमस मनाई जाती है। उपस्थित कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व हम सबको मिलजुल कर रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि होली सौहार्द का संदेश देती है। हमारी यह परंपरा रही है कि हम सब कोई भी त्योहार हो उसे साथ मिलकर मनाते हैं। उन्होंने कहां की जसवंत सिंह बावल मेरे परिवार के सदस्य हैं और आप लोगों से अनुरोध करता हूं इस बार आप लोग जसवंत का सहयोग करें।इस दौरान सुनील मूसेपुर ने कहा की पूरी बावल की सरदारी ने जसवंत सिंह के लिए मन बना लिया है आपके उत्साह से देख कर लग रहा है कि जसवंत सिंह बावल का बनवास इस बार टूट जाएगा। इस अवसर पर सुमेर जैलदार, रामचंद्र गुर्जर, हुकम सिंह, कबूल सिंह, केशव मुदगिल, प्रताप सिंह, जीतू पहलवान, सतीश गेट,भरत शर्मा, चिन्मय सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे।