पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह की जयंती पर जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आजाद नांधा ने कहा कि राव बीरेंद्र सिंह ने अपने राजनीति जीवन में हमेशा वसूलों को सबसे आगे रखा है। यही वजह है कि देश की सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी भी उनसे प्रभावित थी और अपने कार्यकाल में खुद के बाद राव को दूसरी नंबर की पोजीशन पर रखा। इस अवसर पर विक्रम पांडेय, सरपंच मनोज शास्त्री, बीडी यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे।