गांव ओढ़ी में 28 अप्रैल को संपन्न हुई शादी के बाद दुल्हन कविता को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया। कविता पुत्री राजपाल सिंह चौहान की शादी में दादाजी स्वर्गीय ठाकुर पृथ्वी सिंह चौहान की अंतिम इच्छा थी कि वह अपनी इकलौती पोत्री को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से विदा करें। अपने दादाजी की इच्छा को कविता के चचेरे भाइयों देवेंद्र सिंह चौहान सोनू चौहान व सगे भाई कपिल और भविष्य ने पूरा किया। कविता की दादी जी जाना देवी ने आशीर्वाद देते हुए विदा किया उनकी इच्छा थी कि शादी में कुछ अलग हो। इस अवसर पर कोरोना के नियमों का पूरा पालन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच गजेंद्र चौहान के साथ कविता के ताऊ विक्रम चौहान, प्रधान कप्तान सिंह चौहान, सुरज्ञान सिंह चौहान, गुगन सिंह, कविता के चाचा पूर्ण चौहान, मनोज चौहान आदि लोग मौजूद रहे। कविता की शादी सुरेंद्र सिंह शेखावत जो की आर्मी में है उनके साथ संपन्न हुई। शादी के बाद कविता हेलीकॉप्टर से अपनी ससुराल भीम जी की ढाणी राजनोता जिला जयपुर के लिए खुशी-खुशी रवाना हुई।