हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के किए अंतर्जिला तबादलों में बरती गई अनियमितताओं के समाधान की मांग की है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएसन पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 2544 प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जिला तबादले किए गए थे। यह सभी शिक्षक इन आदेशों के तहत आवंटित जिलों में कार्य ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन मौलिक शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार अंतर्जिला तबादलों के आदेश रद्द करके पुन: पिछले स्टेशनों पर कार्यग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो न्याय संगत नहीं है। ज्ञापन में बताया गया है कि एसोसिएशन मांग करती है कि अंतर्जिला तबादलों के तहत नए जिलों में शिक्षक परिवार सहित विस्थापन कर चुके हैं। इसलिए उन्हें वहीं रखा जाए तथा नए आदेश निरस्त करवाए जाएं। विधायक श्री यादव ने कहा कि एसोसिएशन की मांग को पूरा कराने के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री एवं विभाग के अधिकारियों से मिलकर इसे पूरा कराएंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद थे।
You actually make it appear so easy with your presentation however I in finding this topic to
be actually one thing which I feel I’d by no means understand.
It sort of feels too complex and extremely extensive for
me. I’m looking ahead for your next put up, I’ll attempt to
get the hold of it!
Very interesting details you have remarked, thanks for posting.?