लखनऊ के ऐशबाग में प्रेमिका को दूसरे युवक से बात करते और चैटिंग करते देख मजदूर चेतराम लोधी ने अपने घर में आग लगा दी। सब इन्स्पेक्टर और सिपाही ने आग की लपटों के बीच से गैस सिलेंडर निकाला बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा टल गया। दो दमकल की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। वह उससे चैटिंग करने लगी। इसकी जानकारी चेतराम को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर दोनों में झगड़ा भी कई बार हुआ था। बुधवार को महिला बाहर गई थी। तभी चेतराम ने घर में आग लगा दी थी। पड़ोसियों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की पर सफल न होने पर दमकल को सूचना दी।
शॉल ओढ़कर सिपाही ने निकाला सिलेंडर
सिपाही अतीक खान और चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया वहां पहुंचे। कमरे में रखा आग की लपटें निकल रही थीं। सिपाही चेतराम ने लाठी से धक्का मार कर सिलेंडर गिरा दिया। फिर शॉल ओढ़कर कमरे में जाकर सिलेंडर को बाहर लाया। इसके बाद सबने राहत की सांस ली। घर के बाहर मोहल्ले में खड़े लोगों ने सांस ली।