शहीद मेजर सतीश दहिया की यादगार में 10 फरवरी को चतुर्थ फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन उनके गांव बनियाड़ी में किया जायेगा। जिसमें इंट्री फीस एक रूपये होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को इक्कतालिस हजार रूपये व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पच्चीस हजार रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा। खेल कमेटी ने बताया कि फुटबाल प्रतियोगिता के अलावा 100 मीटर, 800 सौं मीटर महिला दौड़, सौ मीटर व चार सौं मीटर दौड़ व 14 साल से छोटे बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जायेगी। 12 फरवरी को 100 मीटर व 1600 मीटर पुरूष दौड़ प्रतियोगिता करवाई जायेगी। इसके अलावा 14 फरवरी को पांच हजार मीटर व 60 साल से अधिक उम्र के पुरूषों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दूर से आने वाली टीमों की खाने व ठहरने की व्यवस्था कमेटी करेगी। खेल के दौरान रैफरी का निर्णय मान्य होगा।