युवा भारत रेवाड़ी के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति व पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से बुधवार बाल भवन मॉडल टाउन में सात दिवसीय युवा कैरियर निर्माण व योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत यादव व युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी बहन कांता यादव व तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी युद्धवीर व युवा भारत जिला प्रभारी धर्मेंद्र ने योगिंग- जोगिंग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। बहन कांता ने आए हुए विशेष रूप से कमर दर्द के आसान व प्राणायामों का अभ्यास करवाया। शिविर में उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अजीत यादव ने कहा की योग हमारी प्राचीन विधा होने के साथ-साथ आज इस कोरोना के समय में सबसे उपयोगी व कोरोना वायरस के बचाव का सबसे कारगर हथियार है। हमें योग प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाना है व आयुर्वेद का विशेष रूप से उपयोग करना है ताकि हम इस बीमारी से बच सकें। युवा भारत राज्य प्रभारी प्रदीप डागर ने कहा कि सभी युवा साथी यदि योग, यज्ञ, आयुर्वेद, गौ माता से जुड़े तो सबके मन के विचार सकारात्मक होंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने में सहयोगी रहेंगे। भारत स्वाभिमान प्रभारी युद्धवीर ने कहा कि हमें सिर्फ योग को केवल रोजगार की दृष्टि से ना देखते हुए सेवा भाव की दृष्टि से देखना होगा, क्योंकि बिना सेवा के योग सिद्धि संभव नहीं है। इसलिए रोजगार में भी समर्पण का भाव आवश्यक है ताकि हम समर्पण और सेवा के साथ जुड़ कर आगे बढ़ सके और समाज को नई दिशा प्रदान कर सके। योग सत्र में युवा भारत मीडिया प्रभारी मोहित आजाद, योग शिक्षक जयदीप, रविन्द्र, गजेंद्र, रणवीर, पिंकी, समता, राजेश्वरी आदि उपस्थित रहे।