बावल से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान, आप भी समर्थन कूदी

 रणघोष अपडेट. बावल

बावल स्थित बनीपुर चौक पर काफी संख्या में किसान एकत्रित होकर  दिल्ली की तरफ रवाना किया। इस मौके पर आप के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, दक्षिणी हरियाणा उपाध्यक्ष रेखा दहिया,मुकेश शर्मा,संजय शर्मा,चन्द्र प्रकाश ने कहा कि अगर किसानों के प्रति भाजपा इतनी दयालु होती तो शायद 3 दिसम्बर का इन्तजार नही करवाती। 26 नवम्बर के लिए किसान अन्दोलन के लिए पता था तो उस समय केन्द्र सरकार ने कोई कदम क्यों नही उठाया।आप ने  ने भाकियू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का विश्वास जताया।

One thought on “बावल से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान, आप भी समर्थन कूदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *