बिहारशरीफ, सासाराम… सत्ता में आए तो दंगाइयों को उल्टा लटकाएँगे: शाह

रणघोष अपडेट. देशभर से


रामनवमी के जुलूसों को लेकर बिहार में सांप्रदायिक तनाव के कुछ दिनों बाद कई इलाक़ों में झड़पें हुईं और इस बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे हैं। उन्होंने इन घटनाओं को लेकर जेडीयू-आरजेडी गठबंधन वाली नीतीश सरकार की तो आलोचना की ही, उन्होंने आरोप लगाया कि सासाराम और बिहारशरीफ में दंगाइयों को खुली छूट मिली हुई है। राज्य के नवादा में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और 2025 में बीजेपी के सत्ता में आने पर ऐसे दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।नालंदा के बिहारशरीफ और सासाराम के कई इलाक़ों में 31 मार्च को रामनवमी उत्सव के बाद झड़पों की ख़बर आई थी। दोनों ज़िलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। हिंसा में कई गाड़ियों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी। इसमें कई लोग घायल भी हुए थे। इस बीच वहाँ अमित शाह रविवार को जाने वाले थे, लेकिन क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी।गृहमंत्री ने कहा, ‘मैंने सुबह गवर्नर साहब को फोन किया तो ललन सिंह जी बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, आप इसे नहीं संभाल पा रहे हैं इसलिए हम चिंता कर रहे हैं।’केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ सरकार को उखाड़ फेंकेगी, ‘बिहार के लोगों ने तय किया है कि मोदीजी का कमल सभी 40 सीटों पर खिलेगा।’अमित शाह ने कहा, मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश बाबू और लल्लन बाबू को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और लल्लन बाबू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश बाबू और जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद… इन दोनों के साथ भाजपा कभी राजनीतिक सफर नहीं तय कर सकती।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता की भूख के कारण नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गए। उन्होंने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाई, जिससे आतंकवाद को पनपने में मदद मिली। दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने धारा 370 को खत्म कर दिया और आतंकवादियों से सख्ती से निपटा।’अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘नीतीश बाबू आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं, कई लोगों को धोखा दिया है लेकिन जिस यूपीए में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया?’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: