रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि सभी बैंकर्स आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही ऋण योजनाओं के तहत आवेदकों को अविलम्ब ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी ऋण आवेदन लंबित हैं उन्हें जल्द से जल्द क्लीयरेंस देना सुनिश्चित करें।एडीसी पाटिल सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा कमेटी, जिला स्तरीय सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भी ऋण आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैंकों को ऋणों में बढ़ोतरी व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के के तहत अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश दिए। बैंक सीडी रेशों में सुधार के लिए एडवांस बढ़ाएं। बैठक में एएसपी पूनम दलाल दहिया ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि सभी बैंकों व एटीएम में सुरक्षा की दृष्टिï से अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, यह सुरक्षा के लिए जरूरी है। सभी बैंक सुरक्षा ऑडिट करवाएं तथा सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड अपनी वर्दी में हो। उन्होंने कहा कि सरकार व आरबीआई की गाइडलाइन अनुसार सीसीटीवी के लिए पर्याप्त बैटरी बैकअप उपलब्ध हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बैंक समय-समय पर मॉक ड्रिल करवाकर सुरक्षा की जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी सुरक्षा गार्ड का गन लाइसेंस रिन्यू किया जाना है तो उसकी सूचना दें। बैठक में सर्किल हेड पीएनबी परविंद्र कुमार, चीफ एलडीएम कृष्ण कुमार, आरएम एसएन शर्मा, आरसेटी के निदेशक सीपी यादव, एजेएम अनूप कुमार, नाबार्ड एजेएम विनय त्रिपाठी सहित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।