कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा ने शहर के रामसिंह पूरा कॉलोनी वार्ड नं.28 में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गए। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयवीर योगी ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी। कहा कि सावधानी बरतने से ही इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर पर विजय प्राप्त करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है । सरकार के साथ आम जनमानस को भी जागरूकता दिखानी होगी ।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। हमें बार–बार साबुन पानी से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, मास्क पहनकर रहने, हाथ मिलाने या गले मिलने से बचने, भीड़ से दूर रहने की जरूरत है। अगर स्वास्थ्य को लेकर कोई शंका हो तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन रोहिल्ला, रवि दुबट, धीरज सोनी, हरीश तंवर, गोपाल वर्मा, धर्मपाल, रानी, राजबाला, राजेश देवी भी उपस्थित रही ।