भाविप कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 -रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं :- कुलदीप यादव  


महेंद्रगढ़ के सेठ ताराचंद धर्मार्थ औषधालय में स्थित भारत विकास परिषद के कार्यालय में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव थे जबकि अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष  हरिसिंह यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा भी वहां पहुंचे । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रिबन काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कुलदीप यादव ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। यदि आपके द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से किसी को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है ।अतः रक्तदान एक महादान है। परिषद के द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है। इसके लिए परिषद के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। परिषद के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ पिछले 25 वर्षों से रक्तदान शिविर का लगातार आयोजन करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी । इस रक्तदान शिविर में डॉक्टर प्रदीप यादव एवं डायरेक्टर दाताराम यादव के निर्देशन में स्थानीय लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल में स्थित दाताराम ब्लड बैंक सेंटर की टीम ने पहुंचकर सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श भी दिया। परिषद के सचिव रामगोपाल मित्तल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर परिषद के  कोषाध्यक्ष पवन भारद्वाज, उमा खुराना, रीना बंटी, रतनलाल माधोगढ़िया, इंदर लाल शर्मा, पवन मित्तल, भरत खुराना, हरिराम खन्ना, सुरेश सैनी, व्यापार मण्डल के प्रधान सुरेंद्र बंटी,  ओमसाँईंराम स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी, प्रवीण जोशी, प्रेस सचिव अमरसिंह सोनी, सुनील मिश्रा, श्याम सुंदर सैनी, नत्थू राम शर्मा  सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

One thought on “भाविप कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

  1. Wow, awesome weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you make running a blog glance easy. The full look of your web site is magnificent, let alone
    the content! You can see similar here ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *