10 लोग बुरी तरह झुलसे; जयपुर में मूसलाधार बारिश, छाया अंधेरा
रणघोष अपडेट. राजस्थान से
राजस्थान में एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को नागौर व पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली ने एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कुदरत के इस कहर से खेतों में काम कर रहे 10 किसान बुरी तरह झुलस गए। वहीं, तेज बारिश और आंधी के कारण जयपुर-जोधपुर में दोपहर बाद अचानक अंधेरा छा गया। जयपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में लाइट गुल हो गई और मुख्य सड़कों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। प्रदेश के दस से ज्यादा जिलों में मौसम ने ली करवट से चार-पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है।
बिजली का कहर, तीन की मौत
दैनिक भास्कर के अनुसार शुक्रवार को नागौर में करीब 20 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों में तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। वहीं, जिले के मेड़ता कस्बे में बिजली गिरने से खेत में जीरा एकत्रित कर रहे एक 45 साल के किसान शौकीन खान की मौत हो गई। इसी गांव में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई। साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे 10 से ज्यादा किसान बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेड़ता सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं, पाली में भी बिजली ने कहर बरपाया है। यहां के जैतारण में खेत में काम कर रही एक महिला जमिला (40) बेटे के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी। अचानक बिजली पेड़ पर गिर गई। हादसे में महिला और एक बकरी की मौत हो गई। वहीं मासूम साहिब (4) घायल हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।।
जयपुर में आंधी के साथ बरसात
राजधानी जयपुर में शाम 5 बजे बाद मौसम में बदलाव हुआ और आंधी चलनी शुरू हो गई। करीब 40 किलाेमीटर की स्पीड से चली इन हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई। जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, एमआई रोड, झोटवाड़ा, सिरसी, हरमाड़ा, सीकर बाइपास, विद्याधर नगर, वैशाली नगर समेत कई जगहों पर धूल उड़ने से आसमान मटमैला हो गया। ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। मौसम का ये रूप जयपुर के अलावा नागौर, सीकर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर क्षेत्र में भी रहा। इन जिलों में स्पीड से हवा चली। जोधपुर के कापरड़ा सहित आसपास के गांवों में भी बरसात हुई।
Wow, awesome weblog format! How long have you ever been blogging for?
you make running a blog look easy. The whole look of your site is wonderful, let alone the content!
You can see similar here sklep
I really like it when folks come together
and share thoughts. Great site, keep it up! I saw similar here: Sklep
Hi there! Someone in my Myspace group shared this site
with us so I came to give it a look. I’m
definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers!
Excellent blog and fantastic style and design. I saw similar here: E-commerce