हिसार में आयोजित टारगेट एशियार्ड गेम्स इंडिया के सौजन्य से प्रथम राज्यस्तरीय बॉक्सिंग कंपिटीशन 2020 में जिले के गांव ढाणी भांडोर निवासी उपेश कुमार ने बॉक्सिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। गोल्ड मैडल विजेता उपेश के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर विजेता को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के प्राचार्य मनोज कुमार सहित समाजसेवी हर्षकुमार तथा मुकेश जांगड़ा ने विजेता को फूलमाला पहनाकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा जीवन में ओर बड़े मुकाम हासिल करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा हम विजेता खिलाडी से प्रेरणा लेकर जीवन में बड़े से बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं।
उपेश के कोच नरेंद्र कुमार ने बताया कि उपेश शुरू से ही अपार क्षमताओं वाला खिलाड़ी रहा है और उसने गोल्ड मेडल जीतकर यह सिद्ध कर दिया है कि इस खिलाड़ी में किसी भी मुकाम को हासिल करने की क्षमता है। गोल्ड मेडल जीतने पर उपेश के पिता सतीश कुमार व माता शीला देवी ने इस उपलब्धि पर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच फूल सिंह, सरदार सिंह, कंवर सिंह , नरेश उर्फ बबलू , इंद्रपाल, महावीर, रण सिंह बोहरा जी, रूपचंद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हुए।