अयोध्या में बनने जा रहे राम मन्दिर के लिये अभियान में लगी हुई टोलियो ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नसीबपुर एव हुड्डा सेक्टर में सघन जनसंपर्क अभियान के तहत कॉलोनीवासियों से जनसंपर्क अभियान के माध्यम से समर्पण निधि एकत्रित की गई । स्थानीय लोगों में राममंदिर निर्माण के समर्पण के लिये भारी उत्साह देखने को मिला । हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के अभियान के लिए दो टोलियां बनाई हुई है । जिसमें एक विशेष टोली महिलाओं की है । इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहजिला प्रचार प्रमुख मणी प्रकाश , प्रशांत नगर विद्यार्थी प्रमुख , अशोक कुमार यादव नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख , कमल ,वैभव एव रोहित शर्मा ने सक्रिय सहयोग किया । वहीँ हुड्डा सेक्टर की टोली में आर एस एस के भिवानी विभाग के विभाग सम्पर्क प्रमुख मुकेश शर्मा , रविंद्र कुमार सह नगरकार्यवाह , राजेश शास्त्री जिला सेवा भारती प्रमुख एव सत्यपाल ने जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों से निधि समर्पण एकत्रित किया गया । इस पर सन्तोष एव सविता ने महिला टोली का गठन कर महिलाओं से जनसंपर्क किया गया ।