रोडवेज एस. सी. एम्प्लॉइज संघर्ष समिति हरियाणा के राज्य संरक्षक और ऑल हरियाणा शेड्यूल्ड कॉस्ट एम्प्लॉइज फेडरेशन के राज्य वरिष्ठ उप–प्रधान भगत सिंह सांभरिया ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के अंतर्गत आई हुई बसों पर ड्यूटी कर रहे अनुभवहीन ड्राइवर जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। किलोमीटर स्किम बसों पर लगे निजी ड्राइवरों का किसी भी प्रकार का अनुभव नही है। पिछले कुछ दिनों में हिसार, भिवानी, सिरसा डिपो की किलोमीटर स्किम के बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे काफी संख्या में सवारियों को चोटें आई। जिस कारण जनता में इन बसों के प्रति डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सवारियां इन बसों में यात्रा करने से बच रही है। इससे विभाग की छवि खराब हो रही है। मुख्यालय द्वारा इन ड्राइवरों का किसी भी प्रकार का कोई टेस्ट विभाग में नहीं लिया गया जो कि एक गंभीर विषय है। इससे जनता को और विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इससे परिवहन विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है। भगत सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जनता की जान से खिलवाड़ ना करते हुए और बेहतर सुविधा देने के लिए इन बसों पर अनुभव ड्राइवर भर्ती किये जायें। निजीकरण ना तो जनता की मांग है और ना ही कर्मचारियों की।