डहीना के गांव लिसान में हर वर्ष माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास (रैदास) जयंती मनाई जाती है। इसके उपलक्ष्य में लिसान गांव स्थित संत गुरु रविदास मंदिर में समाज के लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि संत गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती पर झांकी, जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। 26 फरवरी को सुबह 10 बजे से दिनभर गांव में झांकी निकाली जाएगी तथा रात्रि को सत्संग पार्टी द्वारा संत गुरु के भजनों का जागरण किया जायेगा। भंडारा और प्रसाद वितरण 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होकर गुरु इच्छा तक जारी रहेगा। आवाज़ फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र रंगा लिसानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।