वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट

अब समय आ गया है वार्ड को मॉडल बनाना है


WhatsApp Image 2020-12-22 at 09.28.25

नगर परिषद रेवाड़ी चुनाव में वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। गुप्ता ने कहा कि केंद्र- राज्य में भाजपा सरकार का चार साल का कार्यकाल शेष है। नप चेयरपर्सन भी भाजपा की बनने जा रही है। सरकार- प्रशासन के सहयेाग से हमें अपने वार्ड को मॉडल बनाना है। समय आ गया है हम सभी एक दूसरे की ताकत बनते हुए बेहतर बदलाव आए। हम अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट, सड़क, पानी जैसी मुलभूत समस्याओं को एक साल में खत्म कर देंगे। इस दौरान भूपेंद्र गुप्ता ने अपने वार्ड में शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला।