गांव लुखी के खेल मैदान में लगाई गई जाली का जिला पार्षद मुकेश जाहिदपुर ने उद्घाटन किया। मुकेश जाहिदपुर ने कहा कि अब हमारे गांव विकास में मॉडल बन रहे हैं। यह तभी संभव हो पाया जब सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के विजन को हम सभी ने अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने कहा कि गांव में अब बेहतर सोच के साथ बदलाव भी नजर आ रहा है। युवा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर गांव सरपंच च्रदहास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धनदीप, यशवीर, लाल बहादुर शास्त्री, सतीश चेयरमैन, नवीन, मनीष, विरेंद्र, कुलदीप समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। इस पर जिला पार्षद ने क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 31 हजार रुपए की राशि प्रदान की।