वीर सावरकर उद्यान का लोकार्पण 26 को

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

वीर सावरकर उद्यान का लोकार्पण 26 फरवरी को किया जाएगा।  वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने बताया कि 26 फरवरी को ब्रास मार्केट के पीछे पेट्रोल पंप के सामने वीर सावरकर उद्यान का लोकार्पण समारोह दोपहर 2:50 से 4:50 बजे होगा। समारोह की मुख्य वक्ता माउंट एवरेस्ट विजेता,पदमश्री संतोष  यादव,  मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी स्वप्निल रविंद्र पाटील, विशिष्ट अतिथि सुमिता ढाका कमिश्नर नगर परिषद, अमनगनी हाउसिंग सोसायटी के प्रबंधक निदेशक त्रिलोक शर्मा  शिरकत करेंगे। समारोह सभा के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवी एवं उद्योगपति अशोक सोमानी होंगे। स्वागतकर्ता नपचेयरमैन पूनम यादव होगी। नप ईओ मनोज यादव की देख रेख में  इस उद्यान को स्वरूप दिया जा रहा है।  शिक्षाविद सत्यवीर नहाडीया मंच का संचालन करेंगे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: