हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार नंगली ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी में वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल चुके हैं। कक्षा 6 से 8 के लिए 23 जुलाई से घोषणा हो चुकी है। इसी कड़ी में कक्षा एक से पांच के लिए भी जल्द ही विद्यालय खोले जाने की संभावना है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी वैक्सीन लगवा कर न केवल खुद को बल्कि विद्यार्थी, जो देश के भविष्य है, को भी सुरक्षित करे।