रणघोष अपडेट. महेंद्रगढ़ नारनौल,
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ शैक्षणिक व सामाजिक मोर्चे पर निरन्तर उल्लेखनीय उपलब्धियों की ओर अग्रसर है। विश्वविद्यालय अपने विभिन्न 34 विभागों में उपलब्ध 72 शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। साथ ही साथ वह विभिन्न प्रयासों के माध्यम से समाज व देश के प्रति भी अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में जुटा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. सी. कुहाड़ ने बुधवार को यह विचार विश्वविद्यालय परिसर में संवाददाताओं के समक्ष व्यक्त किए। कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों से संवाददाताओं को अवगत कराया। जिसमें विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभिन्न वर्कशॉप प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इसके साथ कुलपति ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना काल में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद परीक्षा अनुभाग द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन (रिमोट प्रोक्टेड) एग्जामिनेशन की प्रणाली से भी अवगत कराया। कुलपति ने संवाददाताओं के साथ प्रशासनिक खंड में आयोजित पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय द्वारा जारी विभिन्न उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक संसाधनों के विकास, ऑनलाइन शिक्षा के लिए आवश्यक सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग, ऑनलाइन वीडियों लेक्चर, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम को विकसित करने तथा विद्यार्थियों को संकट के इस समय में घर पर रहकर सुरक्षित व सुगम ऑनलाइन शिक्षा सुविधाएं प्रदान कर रहा है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सिर्फ अपने विद्यार्थियों बल्कि अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी ये सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। विश्वविद्यालय में आयोजित इस संवाददाता सम्मेलन में कुलसचिव डॉ. जे.पी. भूकर, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता डॉ. अजय बंसल सहित विभिन्न शिक्षक व अधिकारी भी उपस्थित रहे।