युवा ऊजार्वावान सामाजिक कार्यकर्ता चेयरमैन संदीप बोहरा को भाजपा जिला कार्यकारिणी में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। साथ ही धारूहेड़ा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को भी जिला में पूरा सम्मान दिया गया है। संदीप बोहरा ने कहा कि इसके लिए वे अपने सभी तमाम सीनियर्स का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाते हैं कि वे भाजपा की विचारधारा में हर घर को जोड़ने का प्रयास करेंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।