संयुक्त किसान मोर्चा ने अब बीजेपी के ख़िलाफ़ चुनाव में भी मोर्चा खोल दिया है। इसने कहा है कि वह रैलियाँ कर लोगों से अपील करेगा कि वे बीजेपी को वोट नहीं दें। उन्होंने घोषणा की है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता लोगों से यह अपील करेंगे कि ‘जिस किसी दल को भी वे वोट करना चाहते हैं करें, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं दें’। मोर्चा 12 मार्च को बीजेपी के ख़िलाफ़ कोलकाता में रैली कर इसकी शुरुआत करेगा। किसानों का यह मोर्चा पाँचों राज्यों में विधानसभा चुनावों में मतदाताओं से अपील करेगा। उन्होंने कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा और ज़्यादा मज़बूती से जारी रहेगा।इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति के लिए आज मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक हुई और 15 मार्च तक के लिए रणनीति की घोषणा की गई। किसान मोर्चा के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि 6 मार्च को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। उस दिन किसानों द्वारा पाँच घंटे के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा केएमपी जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि किसानों के ख़िलाफ़ जो दमन किया गया है उसके ख़िलाफ़ काली पट्टी और काले झंडे लोग दिखाएँगे और पहनेंगे।एक कार्यक्रम 8 मार्च को महिला दिवस पर होगा। इस दिन सभी मोर्चों पर प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएँ करेंगी। इससे यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि महिलाएँ भी किसानी में आगे हैं और वे भी इन क़ानूनों से प्रभावित हो रही हैं। योगेंद्र यादव ने कहा कि अभी भी कर्नाटक में किसानों को फ़सलों पर एमएसपी से 1000 रुपये कम दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री एमएसपी दिलाओ’ का अभियान छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद दूसरे राज्यों में भी यही अभियान चलाया जाएगा। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनका भी भाषण याद दिलाया जाएगा जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘एमएसपी था, है और रहेगा’।
‘वोट की चोट’
संयुक्त किसान मोर्च के मंच से यह कहा गया है कि सत्ताधारी दलों को उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा। योगेंद्र यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अब इस तरह नहीं समझ रहे हैं इसलिए उन्हें अब उसी भाषा में ‘वोट की चोट’ से समझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने की मतदाताओं से अपील करेंगे। किसान नेता उन सभी पाँच राज्यों में रैलियाँ करेंगे जहाँ चुनाव होने हैं। योगेंद्र यादव ने कहा कि इसकी शुरुआत कोलकाता में 12 मार्च को रैली से की जाएगी। उन्होंने साफ़ किया कि किसी भी दल विशेष को वोट देने की अपील नहीं की जाएगी, बल्कि बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी।