रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी ने सत्र 2020-21 के लिउ बी.एड./एम.एड. में दाखिले के लिए चल रही प्रक्रिया में आवेदकों की त्रुटियों व विसंगतियों को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए गए है। बी.एड./एम.एड. कार्यक्रम में दाखिले से सम्बन्धित विसंगतियों जिसमें आवेदक की व्यक्तिगत विवरण जैसे कैटगरी/सब कैटगरी और शिक्षात्मक योग्यताऐं शामिल है, उन पर केवल विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित प्रवेश शैड्यूल के हिसाब से ही विचार किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए सम्बन्धित आवेदक ऐसी त्रुटियों के लिए सम्बन्धित प्रमाण जमा करवाऐं। ऐसी त्रुटियॉं एवं विसंगितयों पर स्पोर्ट/डिस्करीपरेंसी पोर्टल के माध्यम से ही विचार किया जाएगा जो कि विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर बी.एड./एम.एड. एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदक अपने अंको/परिणाम को सम्मिलित कराने के लिए निवेदक भी कर सकता है। कैटगरी/सब कैटगरी परिवर्तन के मामले में यदि अधिक फीस देय बनती है, तो आवेदक शेष राशि खाते में जमा करवानी होगी जिसका विवरण आवेदक विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.igu.ac.in पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते है।